सूरजपुर। Election compaign:   नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान आज एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक सड़कों पर भ्रमण करते हुए डमरू बजाते नजर आए। उनकी हाव-भाव और बोलने के अंदाज ने लोगों को अचंभित कर दिया। खास बात यह रही कि उन्होंने मोदी जी के अंदाज में पोशाक भी पहनी थी, जिससे उनकी छवि पूरी तरह से मोदी जी से मिलती-जुलती थी।

Election compaign:  अभिनंदन पाठक ने बताया कि वह अयोध्या से हैं और भारतीय नमो सेवा दल से हैं। 2014 से वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के दौरान अपनी विशेष शैली में जनजागरण अभियान चला रहे हैं।
Election compaign:  नगर पालिका परिषद सूरजपुर में गुरुवार को प्रचार के दौरान श्री पाठक के साथ नमो सेवा दल की सदस्य यशोदा साहू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक नारों के साथ चलती नजर आईं। उनकी चाल-ढाल और बोलने के अंदाज ने सड़कों पर लोगों का ध्यान खींचा। कई लोग उत्सुकता से उन्हें देखते रहे और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते नजर आए।श्री पाठक ने 11 तारीख को होने वाले मतदान में सभी मतदाताओं से अवश्य वोट डालने की अपील की। स्थानीय लोगो ने कहा कि उनका यह अंदाज चुनावी माहौल को रोचक और प्रभावी बना रहा है,जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा है।

Previous articleMunicipal elections: महिला प्रत्याशियों का नेतृत्व और परिवार की साख, चुनावी मैदान में दिलचस्प समीकरण
Next articleMunicipal elections: दोनों ही पार्टियों में बागियों ने बढ़ाई मुश्किल, भाजपा ने 250 तो कांग्रेस ने 21 को पार्टी से निकाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here