बलरामपुर। Murder on suspicion of witchcraft: बलरामपुर जिले के चांदो थाना क्षेत्र में एक वृद्धा की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने गांव के ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जादू-टोना के शक में हुई इस हत्या का आरोपी यह मान बैठा था की उसके दो बच्चों की मृत्यु तथा एक बच्चे की आंख खराब उसी की वजह से हो गई। उसने नुकीली लकड़ी से पहले वृद्धा की आंख फोड़ी फिर ईंट से मार कर उसकी हत्या कर दी।
Murder on suspicion of witchcraft: चांदो थाना क्षेत्र के ग्राम नवाडीहकला पियारटोली निवासी कलेश्वर नाग 18 फरवरी को अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने उसे लेकर अंबिकापुर गया था। इधर उसकी सास तिलासो नाग पति स्व. लहडु़ 65 वर्ष घर में अकेली थी। इसी बीच 24 फरवरी को गांव की मितानिन सीमा कुजूर ने कलेश्वर को फोन कर बताया कि तुम्हारे सास की मृत्यु (Brutal murder) हो गई है। वह घर लौटा तो इस हत्या का पता चला।
Murder on suspicion of witchcraft: पुलिस को विवेचना के दौरान ये जानकारी मिली कि गांव का ही बोडरा उर्फ रूपदेव नाग तिलासो नाग पर जादू करने का शक करता था। इस आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर बोडरा उर्फ रूपदेव नाग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

