अजय गुप्ता, सूरजपुर। Leadership for youth: सूरजपुर और बिश्रामपुर नगरीय क्षेत्र को दो ऊर्जावान और समर्पित युवा नेतृत्व मिलने से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। जनता को नगर विकास कार्यों में तेजी और नई सोच के साथ काम होने की उम्मीद जगी है। दीपेन्द्र सिंह चौहान विश्रामपुर नगर पंचायत और शैलेश अग्रवाल सूरजपुर नगरपालिका के उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।

Leadership for youth: नगर पंचायत बिश्रामपुर के उपाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह चौहान निर्विरोध चुने गए, जबकि नगर पालिका सूरजपुर के उपाध्यक्ष शैलेश अग्रवाल (शैलू) चुनाव जीतकर इस पद तक पहुंचे। दोनों ही नेता नगर के बुनियादी विकास कार्यों को नई गति देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनसे जनता को भी काफी उम्मीदें हैं। दोनों जनहित के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं। अब नगरीय निकाय के निर्वाचित पदाधिकारी के रूप में उन्हें अपनी नई भूमिका निभानी है।

Leadership for youth: लोगों का मानना है कि ये दोनों युवा नेता सड़क निर्माण, जल निकासी, स्ट्रीट लाइट, स्वच्छता, सार्वजनिक सुविधाओं के विस्तार और बाजारों के सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों को प्रभावी ढंग से पूरा करें। सूरजपुर और बिश्रामपुर जैसे नगरीय क्षेत्रों में सुविधाओं की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी और अब लोगों को उम्मीद है कि दोनों इन समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों में तेजी लाएंगे।
Leadership for youth: शैलेश अग्रवाल को लेकर सूरजपुर की जनता की उम्मीदें और भी अधिक हैं, क्योंकि वे प्रभावशाली भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल के सुपुत्र हैं। उनके पारिवारिक राजनीतिक अनुभव और मजबूत जनसंपर्क को देखते हुए लोगों को विश्वास है कि वे अपने कार्यकाल में सूरजपुर के विकास को नई दिशा देंगे। वहीं, दीपेंद्र सिंह चौहान का निर्विरोध निर्वाचित होना यह दर्शाता है कि जनता ने उनके नेतृत्व को सर्वसम्मति से स्वीकार किया है।
Leadership for youth: नगर के लोग चाहते हैं कि यह युवा नेतृत्व विकास कार्यों में तेजी लाए, सुचारू रूप से क्रियान्वित करे और ठोस परिणाम प्रस्तुत करे। इनके नेतृत्व में नगर पालिका सूरजपुर और नगर पंचायत बिश्रामपुर को प्रभावी प्रशासन और योजनाबद्ध विकास की दिशा में आगे बढ़ते देखने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में इनकी कार्यशैली और निर्णय लेने की क्षमता यह तय करेगी कि सूरजपुर और बिश्रामपुर किस तरह तरक्की की नई ऊंचाइयों को छूते हैं। जनता को भरोसा है कि यह युवा नेतृत्व अपने प्रभावी निर्णयों, दूरदर्शी सोच से नगर को एक नई पहचान देने में सफल होगा।

