नई दिल्ली। Wakf Amendment Bill passed: वक्फ संशोधन विधेयक-2024 लोकसभा में पास हो गया। बुधवार 2 अप्रैल 2025 को करीब 12 घंटे की लंबी बहस के बाद वोटिंग हुई। इसमें 520 सांसदों ने हिस्सा लिया। 288 ने पक्ष और 232 ने बिल के विरोध में मतदान किया। आज गुरुवार को राज्यसभा में वक्फ बिल पर चर्चा होगी।

Wakf Amendment Bill passed: अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल को उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) नाम दिया है। बताया, UPA सरकार ने 5 मार्च 2014 को 123 प्राइम लोकेशन की प्रॉपर्टी को दिल्ली वक्फ बोर्ड को सौंप दी थी। कांग्रेस ने चुनावी फायदे के लिए किया था, लेकिन जनता ने उसे चुनाव हरा दिया। वहीं अखिलेश यादव ने कहा, सरकार नाकामी छिपाने लिए यह बिल ला रही है। उसे महाकुंभ में मारे गए लोगों की चिंता नहीं है। मुसलमानों का उद्देलित कर ध्रुवीकरण करना चाहते हैं।

Wakf Amendment Bill passed: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर यूपी बिहार सहित देशभर में अलर्ट जारी है। भोपाल में विरोध-प्रदर्शन हुआ तो कुछ मुस्लिम महिलाएं सड़क पर उतरकर इसका समर्थन करने लगीं। इसके समर्थन में मंदिर में सुंदरकांड का पाठ हुआ। कुछ अन्य मुस्लिम नेताओं ने भी इसका समर्थन किया है। पर्सनल लॉ बोर्ड ने देशभर में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।

Previous articleKudargarh Mahotsav: कुदरगढ़ महोत्सव में पलक और पलाश मुच्छल ने बांधा समां, प्रस्तुति से किया मंत्रमुग्ध
Next articleProperty Tax: 30 अप्रैल तक जमा करें प्रॉपर्टी टैक्स, नहीं लगेगा सरचार्ज, नगरीय प्रशासन विभाग का आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here