• गांव-गांव जाकर लोगों से मिले, जाना हाल
• अजय गुप्ता, सूरजपुर। Gaon Chalo-Ghar Chalo Campaign: गाँव चलो–घर चलो व मोर दुआर-साय सरकार जैसे अभियान जब ज़मीन पर उतरते हैं, तो जनता से संवाद और योजनाओं का मूल्यांकन एक साथ होता है। प्रेमनगर विधानसभा के विधायक भुलन सिंह मरावी बीते कुछ दिनों से इसी पहल के तहत गांव-गांव पहुंचकर लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं।
Gaon Chalo-Ghar Chalo Campaign: अब तक वे दर्जनभर से अधिक गांवों का दौरा कर चुके हैं, और कई दिन ऐसे भी रहे जब उन्होंने चार-पाँच गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं, योजनाओं का निरीक्षण किया और जनसंवाद स्थापित किया। गुरुवार को उनका दौरा सूरजपुर जनपद के बेलटिकरी गांव में हुआ, जहाँ एक जनसमस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

Gaon Chalo-Ghar Chalo Campaign: शिविर में सीईओ विनोद सिंह, सरपंच रामविलास सिंह, पंचायत प्रतिनिधि और स्वास्थ्य, राजस्व, आवास, पंचायत, कृषि समेत सभी ज़रूरी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों की समस्याएं मौके पर सुनी गईं और कुछ मामलों में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवाएं दी गईं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकानों की गुणवत्ता का निरीक्षण स्वयं विधायक ने किया, और आवास प्लस के तहत नए पात्र लोगों को जोड़ने के लिए चल रहे सर्वे की प्रगति भी जानी।
Gaon Chalo-Ghar Chalo Campaign: विधायक मरावी ने बातचीत में कहा कि योजनाओं का लाभ ज़रूरतमंदों तक पहुँचे, यह सुनिश्चित करने के लिए हम गांव-गांव जाकर खुद स्थिति देख रहे हैं।गाँव चलो, घर चलो और मोर दुआर-साय सरकार अभियान के ज़रिए जनता से सीधा जुड़ाव बनाते हुए न केवल योजनाओं की निगरानी हो रही है, बल्कि लोगों की छोटी-बड़ी परेशानियों को भी प्राथमिकता से सुलझाया जा रहा है।
Gaon Chalo-Ghar Chalo Campaign: यह अभियान 30 अप्रैल तक चलाया जाएगा, जिसमें प्रेमनगर विधानसभा के हर क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के पहुंचने का लक्ष्य है। इसमें सत्ता और संगठन के कार्यकर्ता भी भाग ले रहे हैं,और यह प्रयास ग्रामीणों को यह भरोसा दिला रहा है कि सरकार और जनप्रतिनिधि सिर्फ शहरों में नहीं, गांव की गलियों तक सक्रिय हैं।

