सूरजपुर। Rahul Gandhi birthday: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के 55वें जन्मदिवस के अवसर पर एनएसयूआई द्वारा सेवा और समर्पण का संदेश देते हुए जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश साहू के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में कुल 21 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

Rahul Gandhi birthday: इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने भी स्वेच्छा से रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया। शिविर में जिला कांग्रेस महामंत्री मनोज डालमिया, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, नीरज तायल, राहुल जायसवाल, अविनाश यादव समेत कांग्रेस एवं एनएसयूआई के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Rahul Gandhi birthday: एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश साहू ने बताया कि राहुल गांधी ने युवाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने, संगठन में आंतरिक लोकतंत्र और पारदर्शिता लाने के लिए अहम सुधार किए हैं। इन प्रयासों से एनएसयूआई और युवा कांग्रेस की सदस्यता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
राहुल गांधी की शिक्षा भारत एवं विदेश दोनों स्थानों पर हुई है। उन्होंने फ्लोरिडा स्थित रोलिन्स कॉलेज से स्नातक की डिग्री और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से एम.फिल. की डिग्री प्राप्त की। शिक्षा के उपरांत उन्होंने लंदन की एक कंसल्टिंग फर्म “मॉनिटर ग्रुप” में कार्य किया और बाद में मुंबई में बैकॉप्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना में सहयोग किया।

Rahul Gandhi birthday: रक्तदान शिविर में एनएसयूआई प्रदेश सचिव राजेश साहू, रुद्र सिंह, शिवम साहू, लिवनेश सिंह, आकाश प्रताप सिंह, ऋतिक डालमिया, हिमांशु सिंह, युवध सिंह, अमन नायक, आशीष साहू, कुनाल यादव, आशीष सिंह, प्रियांश तिवारी, अफरोज अंसारी सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous articleChhattisgarh Crime : अश्लील वीडियो बनाकर सराफा व्यापारी से 2 करोड़ की उगाही, पति-पत्नी गिरफ्तार, 1.65 करोड़ की संपत्ति जब्त
Next articleBhilai Crime : नगर निगम सफाई कर्मी की खुले मैदान में मिली लाश, गला रेतकर की हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here