जांजगीर । Bike thief gang: जिले की पुलिस ने रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सक्रिय अंतर्जिला बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख रुपये है।
Bike thief gang: रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी की एक वारदात 5 जुलाई को सामने आई, जब पंडाहरदी जैजैपुर निवासी राधेश्याम धिरहे ने चांपा रेलवे स्टेशन के बाहर से अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व एसडीओपी यदुमणि सिदार के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई।
Bike thief gang: पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें दो संदिग्ध युवक बाइक की चोरी करते नजर आए। जांच के दौरान पता चला कि ये दोनों युवक ट्रेन में सामान बेचने का कार्य करते हैं और विभिन्न स्टेशनों पर उतरकर सुनसान स्थानों पर खड़ी बाइकें चोरी करते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों रोशन भट्ट 19 वर्ष, रायगढ़ और प्रमोद चौहान 20 वर्ष, कोरबा को गिरफ्तार किया। प्रारंभ में गुमराह करने के प्रयास के बाद दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
Bike thief gang: आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से हीरो पैशन प्रो (03), यामहा (01), स्प्लेंडर (01), एचएफ डिलक्स (03), पल्सर (01) और होंडा (01) सहित कुल 10 बाइक जब्त की गईं। पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, आरपीएफ निरीक्षक पुरुषोत्तम तिवारी, उपनिरीक्षक डी.के. हरवंश, बेल्सज्जर लकड़ा, एएसआई लम्बोदर सिंह, आरक्षक मुद्रिका दुबे, आकाश कलोशिया, आदित्य सिंह, वीरेश सिंह और जैकब तिर्की की विशेष भूमिका रही। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

