बलरामपुर। ACB Raid: जिले के शंकरगढ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक पटवारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोप है कि पटवारी ने सीमांकन के एवज में पीड़ित से घूस की मांग की थी।
ACB Raid: सूत्रों के अनुसार, पीड़ित राजेश यादव निवासी विनायकपुर ने दोहना पटवारी हलका नम्बर 10 महेंद्र कुजूर द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत ACB से की थी। योजना के मुताबिक गुरुवार को शंकरगढ़ रेस्ट हाउस में पटवारी को जैसे ही रकम दी गई, वैसे ही ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

