सूरजपुर। Manas Mahotsav: श्रावण मास के पावन अवसर पर श्रीराम चरित मानस अखण्ड पाठ समिति द्वारा नगर में भव्य श्रावण मानस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो 11 जुलाई से 10 अगस्त तक प्रतिदिन अखण्ड पाठ, मास पारायण यज्ञ और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ संपन्न होगा। आयोजन स्थल श्रीराम चरित मानस भवन, मानस चौक, बड़ा तालाब, बड़खापारा सूरजपुर में समिति द्वारा भव्य तैयारी की गई है।

Manas Mahotsav: आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रावण मास में श्रीरामचरितमानस का पाठ विशेष फलदायी होता है। यह आयोजन पहली बार नगर स्तर पर इतने भव्य स्वरूप में किया जा रहा है। समिति बीते 55 वर्षों से मानस पाठ व यज्ञ का आयोजन करती आ रही है और इस बार पूरे श्रावण मास को धार्मिक ऊर्जा से भरने का संकल्प लिया गया है।महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः अखण्ड मानस पाठ प्रारंभ होगा जो अगले दिन आरती के बाद पुनः शुरू किया जाएगा। प्रातः 9 बजे से मास पारायण यज्ञ का आयोजन भी रोजाना होगा। एक दिन के मुख्य यजमान हेतु ₹11,000, यजमान ₹7,100 तथा सवामनी भोग ₹5,100 दक्षिणा निर्धारित की गई है। धर्मप्रेमीजन सहयोग राशि देकर अपने नाम से संकल्प ले सकते हैं।10 अगस्त को पूर्णाहुति और महाप्रसाद भंडारा के साथ महोत्सव का समापन किया जाएगा। समिति ने नगरवासियों व श्रद्धालुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाएं और पुण्य लाभ के भागी बनें।

Previous articleCG excise trasfer: आबकारी के 22 अधिकारियों के निलंबन के बाद 39 अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
Next articlecomedian Kapil Sharma: कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, 3 दिन पहले हुई थी ग्रैंड ओपनिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here