• अमेरिकी फाइनेंशियल रिसर्च फर्म का विश्लेषण

नई दिल्ली। Gold price analysis: भारत समेत पूरी दुनिया में इस समय सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं।। देश में 24 कैरेट सोना कई शहरों में ₹1,00,000 प्रति 10 ग्राम के करीब बिक रहा है। लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय बाजार के एक ताजा विश्लेषण में अनुमान लगाया गया है कि आने वाले वर्षों में सोने की कीमतों में लगभग 38% की भारी गिरावट हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो भारत में सोने का दाम घटकर ₹55,000–₹56,000 प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है।

Gold price analysis: यह अनुमान अमेरिका की प्रतिष्ठित फाइनेंशियल रिसर्च फर्म मॉर्निंगस्टार के विश्लेषक जॉन मिल्स ने दिया है। उन्होंने बताया कि सोने की सप्लाई लगातार बढ़ रही है, जबकि डिमांड में धीरे-धीरे कमी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि सोने की मौजूदा कीमतें लंबे समय तक टिक नहीं पाएंगी और आने वाले वक्त में तेज गिरावट संभव है।

Gold price analysis: इसके अलावा, एक और अहम वजह सेंट्रल बैंकों की खरीदारी में संभावित गिरावट है। अब तक दुनियाभर के केंद्रीय बैंक सोने की भारी खरीद कर रहे थे, जिससे कीमतों को मजबूती मिल रही थी। लेकिन वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के ताजा सर्वे में सामने आया है कि करीब 71% सेंट्रल बैंक या तो अपने मौजूदा भंडार को यथावत रखने की योजना में हैं या उसे घटाने पर विचार कर रहे हैं। इससे भी मांग में कमी आने की संभावना है।

Gold price analysis: 2024 में गोल्ड सेक्टर में मर्जर और अधिग्रहण (M&A) गतिविधियों में 32% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार इस बात का संकेत है कि मौजूदा कीमतें शायद अपने चरम पर पहुंच चुकी हैं और निवेशक अब मुनाफा निकालने की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि, बाजार में सभी विश्लेषक इस गिरावट को लेकर एकमत नहीं हैं। कुछ बड़े अंतरराष्ट्रीय बैंक अब भी सोने की कीमतों में और तेजी की उम्मीद कर रहे हैं।

Gold price analysis: बैंक ऑफ अमेरिका का मानना है कि अगले दो वर्षों में सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत $3,500 प्रति औंस तक पहुंच सकती है। वहीं, गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान लगाया है कि साल के अंत तक यह कीमत $3,300 प्रति औंस तक जा सकती है। अगर ऐसा होता है, तो भारत में सोने की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार भी जा सकती हैं।

Previous articleElephants moment: 70 हाथियों का दल सड़क पर, कैमरे में कैद हुआ रोमांचक नजारा,  वीडियो वायरल
Next articleCG assembly session: विधानसभा मानसून सत्र के लिए भाजपा की रणनीति तैयार, सीएम साय बोले- “विपक्ष के हर सवाल का देंगे जवाब”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here