रायपुर। Principal Suspended: लोक शिक्षण संचालक ने नशे की हालत में स्कूल आने की शिकायत पर बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के अर्जुनी स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। उन्हें कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, कसडोल भेजा गया है।

Principal Suspended: स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अर्जुनी में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य खूबचंद सरसीहा पर गंभीर आरोप लगे थे। विद्यालय में शराब पीकर आना, विद्यार्थी और उनके पालकों से एडमिशन के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत मिली थी। बीईओ की जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद कलेक्टर ने नोटिस जारी किया गया था, लेकिन जवाब संतोषप्रद नहीं मिला। कलेक्टर ने प्रभारी प्राचार्य को निलंबित किए जाने की अनुशंसा की थी।

Principal Suspended: निलंबन आदेश में कहा गया है कि खूब चंद सरसींहा का उक्त कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता का परिचायक है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के विपरीत गंभीर कदाचरण माना गया और उन्हें लोक शिक्षण संचालक नेतत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Previous articleWeather alert: छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश की चेतावनी
Next articleCG assembly Session: बिजली टैरिफ बढ़ने पर विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य, सीएम साय बोले-जनसुनवाई के बाद बढ़ाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here