रायपुर। CG Coal Scam : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा और एंटी करप्शन ब्यूरो (EOW-ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी देवेंद्र डडसेना को गिरफ्तार किया है। डडसेना पर आरोप है कि उसने कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के साथ मिलकर कोल घोटाले में 100 करोड़ रुपये की अवैध वसूली की थी।

CG Coal Scam : इस राशि का उपयोग कथित तौर पर राजनीतिक कार्यों में किया गया। ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने डडसेना को रिमांड पर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई कोल घोटाले की जांच में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिसमें पहले भी कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के नाम सामने आ चुके हैं।

CG Coal Scam : जांच एजेंसी ने बताया कि डडसेना लंबे समय से फरार था और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। ईओडब्ल्यू-एसीबी अब इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में जुटी है और घोटाले के पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए जांच को तेज कर दिया गया है।

Previous articleChaitanya Baghel arresting: कवासी लखमा, देवेंद्र यादव के बाद मेरा बेटा को निशाना हम न डरेंगे, न झुकेंगे- भूपेश बघेल
Next articlePolice wonder : महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय को फरार बताकर कोर्ट में चालान पेश, पता लगने पर कोर्ट पहुंचीं, मिली जमानत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here