राजनांदगांव। Medical negligence: जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नाइट ड्यूटी के दौरान ऑन कॉल डॉक्टर की लापरवाही एक 18 वर्षीय युवती की जान पर भारी पड़ गई। डायरिया से पीड़ित युवती को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, लेकिन ऑन कॉल ड्यूटी डॉक्टर चेतन साहू ने कॉल रिसीव नहीं किया, जिससे समय पर इलाज नहीं हो सका और युवती की मौत हो गई।

Medical negligence: अंबागढ़ चौकी से 12 किलोमीटर दूर ग्राम करमतरा निवासी हेमलता पिता हेमूलाल सिन्हा का है, जिसे 16 जुलाई को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद प्राथमिक इलाज के लिए अंबागढ़ चौकी अस्पताल लाया गया था। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। रात में परिजन उसे पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी विभाग लेकर पहुंचे, जहां ट्रेनी डॉक्टर और नर्सों ने उसका इलाज शुरू किया।

Medical negligence: युवती की हालत लगातार बिगड़ रही थी और उसे शॉक आ रहा था। ट्रेनी डॉक्टरों ने तुरंत ऑन कॉल ड्यूटी डॉक्टर चेतन साहू को फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। मजबूरी में ट्रेनी डॉक्टरों ने उपलब्ध संसाधनों के साथ इलाज जारी रखा, मगर अगले दिन युवती की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. नवीन तिर्की ने डॉक्टर चेतन साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस घटना से अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। परिजनों ने दोषी डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Previous articleAmrit Bharat train: रायपुर से जल्द दौड़ेगी अमृत भारत, रांची और जबलपुर के लिए वंदेभारत
Next articleCG medical scam: छत्तीसगढ़ मेडिकल घोटाले को लेकर दुर्ग में मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर ED का छापा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here