बलौदाबाजार। Dog eating leftover food at midday meal: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक सरकारी स्कूल में बच्चों के मध्यान्ह भोज में कुत्ते का जूठा खाना खिला दिया गया। मामला सामने आने के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि स्कूल के 78 बच्चों को एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाने पड़े।

Dog eating leftover food at midday meal: मामला जिले के पलारी विकासखंड का है। इस घटना को लेकर पूरे गांव में आक्रोश है। जानकारी के अनुसार, सातवीं और आठवीं कक्षा के कुल 78 बच्चों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया है। मामले की जांच के लिए एसडीएम, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

Dog eating leftover food at midday meal: पलारी ब्लॉक के ग्राम लछनपुर मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि मध्यान्ह भोजन बनने के बाद खुला रखा हुआ था तभी एक कुत्ता आया और सब्जी खाने लगा। इसकी शिकायत बच्चों ने स्कूल टीचर से की। जिसके बाद टीचर ने बच्चों के खाने में सब्जी परोसने से मना कर दिया था। टीचर के मना करने के बाद भी बच्चों को खाना परोस दिया गया। बच्चों ने जब मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी तो परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया।

Dog eating leftover food at midday meal: पूछताछ के बाद स्कूल के 78 बच्चों को स्वीकार किया की उन्होंने सब्जी खाई है। जिसके बाद उन्हें एंटी-रेबीज का एक-एक डोज लगाया गया। वहीं, कसडोल विधानसभा सीट से विधायक संदीप साहू ने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की।मामले की जांच करने के लिए 2 अगस्त को स्कूल शिक्षा विभाग की टीम स्कूल पहुंची। जांच में सामने आया कि स्थानीय स्व सहायता समूह, जो मिड-डे मील की जिम्मेदारी संभाल रहा था, उस पर पहले भी कई बार लापरवाही के आरोप लग चुके हैं। बच्चों को कम खाना देना, दोबारा मांगने पर डांटना या गुस्से में अधिक खाना फेंककर देना जैसी शिकायतें आम थीं। इसके अलावा खाने में कभी चींटी कभी कीड़े निकालना आम बात थी। सफाई का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा जाता था।

Previous articleThree healthy twins were born: 29 साल की महिला ने दिया तीन स्वस्थ जुड़वां बच्चों को जन्म
Next articleBangluru special court: रेप मामले में पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद, 11 लाख का जुर्माना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here