कोरबा। Jailer suspended: जिला जेल कोरबा की दीवार फांदकर चार कैदियों के फरार होने के मामले में जेलर विजयानंद सिंह को डीजी जेल ने निलंबित कर दिया है। जेलर को सेंट्रल जेल बिलासपुर में अटैच किया गया है।
Jailer suspended: इस मामले में एक दिन पहले ही सेंट्रल जेल बिलासपुर से एक आदेश जारी कर 3 प्रहरियों को भी निलंबित किया गया है। फरार चारों कैदी पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोप में जेल में बंद थे। पुलिस की कई टीमों को उनकी तलाश में लगाया गया है।

