नई दिल्ली। PM Modi’s promise on Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर प्रणाली और जनसेवाओं में सुधार के लिए सरकार द्वारा एक उच्च स्तरीय टास्क फोर्स बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हमने अगली पीढ़ी के सुधारों के लिए एक टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है। हमारा लक्ष्य हर क्षेत्र में सुधार लाना है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों के लिए इस साल ‘डबल दिवाली’ का वादा किया।

PM Modi’s promise on Independence Day : गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में व्यापक बदलावों का संकेत देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस दिवाली मैं आपके लिए डबल दिवाली मनाने जा रहा हूं। देशवासियों को एक बड़ा तोहफा मिलने वाला है, आम घरेलू वस्तुओं पर जीएसटी में भारी कटौती होगी। पीएम मोदी ने जीएसटी दरों की समीक्षा की तत्काल आवश्यकता पर जोर देते हुए इसे समय की मांग बताया।

PM Modi’s promise on Independence Day : पीएम ने ऐलान किया कि सरकार आम नागरिकों पर टैक्स का बोझ कम करने के उद्देश्य से एक नई पीढ़ी का जीएसटी सुधार तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में भारी कमी की जाएगी। आम लोगों के लिए टैक्स कम किया जाएगा। जीएसटी को लागू हुए 8 साल पूरे हो चुके हैं और यह भारत की आजादी के बाद की सबसे बड़े कर सुधारों में से एक बन गया है। अपने संबोधन के दौरान देशभर के व्यापारियों से पीएम मोदी ने अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों को मजबूरी में नहीं, बल्कि मजबूती के साथ अपनाएं और उनका प्रचार करें, जिससे आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य साकार हो। उन्होंने कहा कि मजबूरी में नहीं, मजबूती से स्वदेशी का उपयोग करें।

PM Modi’s promise on Independence Day : पीएम मोदी ने स्वदेशी का मंत्र देते हुए कहा कि मैं हर छोटे-मोटे व्यापारी दुकानदारों से आग्रह करूंगा क्योंकि ये आपकी भी जिम्मेवारी है। जब हम छोटे थे तो देखते थे घी की दुकान पर लिखा होता था घी की दुकान। फिर लिखा जाने लगा शुद्ध घी की दुकान। प्रधानमंत्री बोले मैं चाहता हूं देश में ऐसे व्यापारी आगे आएं जो स्वदेशी का गर्व करें और लिखें बोर्ड लगाएं, ‘यहां स्वदेशी माल बिकता है। हम मजबूरी में नहीं मजबूती के साथ आगे बढ़ें और मजबूती के लिए इनका उपयोग करें और जरूरत पड़े तो दूसरे को मजबूर करने के लिए इसका प्रयोग करें। उन्होंने आगे कहा कि आत्मनिर्भरता केवल आर्थिक आयात-निर्यात या वित्तीय पहलुओं तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश और समाज के समग्र सामर्थ्य, आत्मविश्वास और स्वावलंबन से जुड़ी है। जब हम आत्मनिर्भर होते हैं, तो हमारी क्षमताएं मजबूत होती हैं और यह सामर्थ्य देश की प्रगति, संस्कृति और पहचान को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Previous article79th Independence Day: सीएम विष्णु देव साय ने किया ध्वजारोहण, नवा रायपुर बनेगा एजुकेशन हब, शुरू होंगे सैकड़ों स्टार्टअप
Next articleHorrific road accident: राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, कार सवार 6 युवकों की मौत, चालक की हालत गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here