मुंबई। Asia Cup 2025 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
Asia Cup 2025 : टीम की घोषणा मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, कप्तान सूर्यकुमार यादव और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया की मौजूदगी में की गई।इस चयन में कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल जैसे बड़े नामों को भी मुख्य टीम में जगह नहीं मिली है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगा। वहीं फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट की मेज़बानी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) कर रहा है, जहां मैच अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे।
भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल, प्रशिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल।

