• कलेक्टर एक सप्ताह में छात्रा को जाति प्रमाण पत्र बनवाकर दें
रायपुर। CG Women Commission: राज्य महिला आयोग ने एक छात्रा का समय पर जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के मामले में सरपंच को उसके पद से हटाने और पटवारी को निलंबित करने की अनुशंसा की है। आयोग ने यह अनुशंसा भी की है कि कलेक्टर एक सप्ताह में कलेक्टर छात्रा को जाति प्रमाण पत्र बनवाकर दें।
CG Women Commission: महासमुंद जिले की इस छात्रा को मेडिकल कालेज में प्रवेश के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। छात्रा ने नीट में 436 नंबर हासिल किए है। जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने की शिकायत राज्य महिला आयोग से की थी। रायपुर में हुई सुनवाई में राज्य महिला आयोग ने जाति प्रमाण पत्र बनने में देरी के लिए गांव के पटवारी, कोटवार को निलंबित करने और गांव के सरपंच को पद से हटाने की अनुशंसा की है।
CG Women Commission: छात्रा ने शिकायत की थी कि महासमुंद के पटवारी हल्का नं. 23 के पटवारी द्वारा छात्रा के स्व. पिता की वंशावली बनाकर देने में आनाकानी की जा रही है।। सरपंच पूर्व में वंशावली में हस्ताक्षर करके दे चुका है, लेकिन इसके बावजूद पटवारी और कोटवार मिलकर छात्रा का जाति प्रमाण पत्र बनाने में रूकावट डाल रहे हैं। सुनवाई के पश्चात राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक एवं अन्य सदस्यों में लक्ष्मी वर्मा, सरला कोसरिया, ओजस्वी मंडावी, दीपिका शोरी ने पटवारी, सरपंच व कोटवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा की।
CG Women Commission: आयोग ने छात्रा को एमबीबीएस में प्रवेश के लिए एक सप्ताह के भीतर जाति प्रमाणपत्र जारी करने के लिए महासमुंद के कलेक्टर से अनुशंसा की है। पटवारी, सरपंच की मनमानी के कारण छात्रा 2024 में भी नीट की परीक्षा पास करने के बावजूद एम.बी.बी.एस. के लिए कालेज में प्रवेश नहीं ले सकी थी।

