बलरामपुर। Nature Disaster:  जिले में बीती रात भारी बारिश से एक बांध के टूट जाने से निचले इलाके के दो घर पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए, जिससे सास- बहू की मौत हो गई। चार लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश चल रही है।

Nature Disaster:  बलरामपुर  विकास खंड के ग्राम लुती के करीब यह बांध चार दशक पुराना था। बीतीं  रात मूसलाधार बारिश के बीच रात्रि 10 से 11 के बीच लुती बांध के टूटने से बांध के नीचे रह रहे दो घरों के लोग इसकी चपेट में आ गए, जिससे रजनति पति गणेश उम्र 26, वर्ष बतशिया पति रामवृक्ष उम्र 60 वर्ष की मौत हो गई। दोनों सास -बहू थीं। वही घर मालिक रामवृक्ष की बड़ा बेटा एवं बहू रजनति के दो बच्चे भी पानी में बह गए, जिनकी तलाश जारी है।

Natur Disaster: आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोग लापता लोगों की तलाश में प्रशासन के साथ लगे हुए हैं। बांध के नीचे रहने वाले रामवृक्ष ने भाग कर अपनी जान बचाई।  रामवृक्ष को जिला अस्पताल बलरामपुर एंबुलेंस से भेजा गया। लूती बांध के नीचे करीब 500 मीटर की दूरी पर दो घर थे जो बांध टूटने से  पानी के तेज बहाव में तबाह हो गए। इन घरों के नीचे भी पांच घर थे परंतु समय रहते घरों के लोग निकल गए और उनकी जान बच गई।

Previous articleED Raids : रायपुर सहित कई जिलों में ईडी की रेड, कृषि से जुड़े मामलों में कार्रवाई
Next articleBig accident: गणेश विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों को बोलेरो ने रौंदा, 3 की मौत, 23 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here