रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के संविदा कर्मचारियों ने सरकार की बर्खास्तगी कार्रवाई के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। प्रदेशभर के 33 जिलों में करीब 16,000 NHM कर्मचारियों ने अपने-अपने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को इस्तीफा सौंपकर नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को और तेज कर दिया है।

CG News : NHM कर्मचारी 18 अगस्त 2025 से अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इन मांगों में नियमितीकरण, समान वेतन, 27% लंबित वेतन वृद्धि, पारदर्शी स्थानांतरण नीति, 10 लाख तक का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा और ड्यूटी के दौरान मृत कर्मचारियों के परिजनों को नौकरी शामिल हैं। सरकार ने 13 अगस्त को हुई बैठक में 10 में से 5 मांगों को मंजूरी दी थी, लेकिन हड़ताल जारी रहने पर 35 NHM कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया।

स्वास्थ्य सेवाओं पर असर

CG News :  NHM कर्मचारियों की हड़ताल से राज्य के स्वास्थ्य केंद्र और उप-स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। बच्चियों के टीकाकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम, और अस्पतालों में नियमित सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। बिलासपुर में सीएमएचओ डॉ. शुभा गढ़ेवाल ने दावा किया कि नियमित कर्मचारियों के जरिए टीकाकरण कार्य जारी है, लेकिन मरीजों की बढ़ती भीड़ और कर्मचारियों की कमी से स्थिति गंभीर हो गई है।

Previous articleProstitution in spa : स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, 6 युवतियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
Next articleFlood in Chhattisgarh: कोरबा में मिनीमाता बांगो बांध के 8 गेट खोले गए, 32 गांवों में मुनादी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here