रायपुर। CG News : राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से फरार हत्या के आरोपी करण पोर्ते को रायपुर पुलिस, दुर्ग पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस (GRP), और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के संयुक्त अभियान में गोंदिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया है। 26 वर्षीय करण पोर्ते, जो सेंट्रल जेल रायपुर में हत्या और हत्या के प्रयास के मामले में विचाराधीन कैदी था, ने शनिवार को AIIMS में उपचार के दौरान जेल प्रहरी को चकमा देकर फरार होने में सफलता पाई थी।

CG News :  पुलिस सूत्रों के अनुसार, करण पोर्ते (उम्र 26 वर्ष), मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का निवासी, जिसके खिलाफ अपराध क्रमांक 98/2021 के तहत IPC की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज है, ने 6 सितंबर को AIIMS रायपुर में उपचार के दौरान फरार होने का मौका पकड़ा। फरारी की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। रायपुर पुलिस, दुर्ग पुलिस, GRP, और RPF की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशनों पर कड़ी निगरानी शुरू की।

CG News :  गोंदिया रेलवे स्टेशन पर CCTV फुटेज में करण को ट्रेन नंबर 07051 (चेरला पल्ली-रक्सौल) के जनरल कोच में चढ़ते हुए देखा गया। इसकी सूचना तुरंत दुर्ग पोस्ट प्रभारी को दी गई, जिन्होंने RPF, GRP, CBI, और SIB की संयुक्त टीम गठित की। ट्रेन के गोंदिया स्टेशन पहुंचने पर कोच की तलाशी ली गई, जहां हुलिए के आधार पर करण पोर्ते को धर दबोचा गया।

Previous articleMahakal mandir:  सावन-भादौ में 1.25 करोड़ भक्तों ने महाकाल  के किए दर्शन, 30 करोड़ रुपये का आया चढ़ावा
Next articleCG Crime : गाली देने से मना किया तो नशेड़ी ने चाऊमीन सेंटर संचालक को मार डाला, गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here