टोक्यो । Global politics:  जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने रविवार को संसदीय चुनाव में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की घोषणा की। यह फैसला अमेरिका के साथ हाल ही में हुए व्यापार समझौते के बाद और पार्टी में नेतृत्व चुनाव से एक दिन पहले आया।

Global politics: इशिबा ने अक्टूबर 2024 में पदभार संभाला था, लेकिन जुलाई 2025 के उच्च सदन चुनाव में उनकी पार्टी और गठबंधन सहयोगी कोमेइतो को बहुमत से तीन सीटें कम मिलीं। इससे गठबंधन संसद के दोनों सदनों में अल्पमत में आ गया। पिछले साल अक्टूबर में निचले सदन में भी बहुमत खोने के बाद उनकी सरकार को विधेयक पारित करने के लिए विपक्ष पर निर्भर रहना पड़ा। बढ़ती कीमतों, खासकर चावल, और घटती मजदूरी जैसे मुद्दों पर सरकार प्रभावी कदम उठाने में नाकाम रही।

Global politics: इशिबा ने पार्टी में दक्षिणपंथी विरोध के बावजूद पद पर बने रहने की कोशिश की, लेकिन आंतरिक दबाव और हार की जिम्मेदारी ने उन्हें इस्तीफा देने को मजबूर किया।

Previous articleCG Crime : गाली देने से मना किया तो नशेड़ी ने चाऊमीन सेंटर संचालक को मार डाला, गिरफ्तार
Next articleLife insurance: GST शून्य होने से सस्ता होने की बजाय 5% तक महंगा हो सकता है बीमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here