रायपुर। Police commissioner system : छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर (राज्योत्सव) के मौके पर रायपुर में कमिश्नर प्रणाली की औपचारिक शुरुआत की जा सकती है। । अगर विधानसभा सत्र से पहले कानून लाना संभव नहीं हुआ तो राज्यपाल से अध्यादेश जारी कराने का विकल्प अपनाया जा सकता है।
Police commissioner system : राजधानी रायपुर में तेजी से बढ़ती आबादी और अपराध नियंत्रण के लिए लंबे समय से पुलिस कमिश्नर मॉडल की मांग की जा रही थी। अब सरकार इसे प्राथमिकता के आधार पर लागू करने की दिशा में सक्रिय हो गई है। पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने का उद्देश्य अपराध नियंत्रण, बेहतर प्रशासनिक निर्णय और तेज एक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित करना है। इससे पुलिस को न केवल अधिक अधिकार मिलेंगे, बल्कि जवाबदेही भी बढ़ेगी।
Police commissioner system : राज्य सरकार इस ऐतिहासिक बदलाव को समय पर लागू करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। इसी सिलसिले में 7 आईपीएस अधिकारियों की एक कमेटी भी बना दी गई है, जो पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने पर काम कर रही है। इस कमेटी का नेतृत्व सीनियर ADG प्रदीप गुप्ता कर रहे हैं। उनके साथ कुछ अधिकारियों को भी सदस्य बनाया गया है, जिनमें अजय यादव, अमरेश मिश्रा, ध्रुव गुप्ता, अभिषेक मीणा, संतोष सिंह और प्रभात कुमार शामिल हैं।

