कोरबा। CG news : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान टेकराम ने अपनी ससुराल में ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें उसके चाचा ससुर राजेश बिंझवार और उनकी 18 वर्षीय बेटी मंदासा की मौके पर ही मौत हो गई।

CG news :  घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की है, जब ग्राम मउहाडीह में सामान्य शांति के बीच अचानक गोलियों की आवाज गूंज उठी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेकराम अपनी सर्विस राइफल लेकर ससुराल पहुंचा और सबसे पहले मंदासा पर हमला किया। उसने मंदासा पर तीन से चार गोलियां दागीं, जिनमें से एक गोली उसके हाथ को छेदती हुई निकल गई, दूसरी पैर में लगी, और बाकी सीने में जाकर धंस गई। गंभीर चोटों के कारण मंदासा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मंदासा को निशाना बनाने के बाद टेकराम का गुस्सा शांत नहीं हुआ। घर से निकलते समय उसकी मुलाकात चाचा ससुर राजेश बिंझवार से हुई, जिन पर उसने तुरंत फायरिंग शुरू कर दी। राजेश के सीने में दो से तीन गोलियां लगीं, और वह भी मौके पर ढेर हो गए।

CG news :  लगभग 10 से 15 मिनट तक जवान ने राइफल की नोक पर पूरे गांव में दहशत फैलाई। ग्रामीण डर के मारे घरों में दुबक गए, और किसी ने भी उसके करीब जाने की हिम्मत नहीं की। इस दौरान चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।  टेकराम का अपनी पत्नी से कई साल पहले तलाक हो चुका था, जिसके बाद से उसके और ससुराल पक्ष के बीच तनाव चल रहा था। इसी रंजिश में इस भयावह घटना को जन्म दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी की और टेकराम को गिरफ्तार कर लिया।

Previous articleUnique Funeral : इस शख्स  की शवयात्रा में यमराज के साथ शामिल हुए यमदूत भी !
Next articleLightning strikes at school: स्कूल में गिरी बिजली , 10वीं कक्षा के बच्चे की मौके पर मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here