रायपुर। Lightning strikes at school: राजधानी रायपुर में दुखद हादसा हुआ है, जहां स्कूल के मैदान में खेल रहे बच्चों पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में 10वीं के छात्र प्रभात साहू की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अमलीडीह स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में हुआ हैं।
Lightning strikes at school : जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 12:30 बजे जब प्रभात अपने अन्य साथियों के साथ मैदान पर खेल रहे थे, तभी अचानक मौसम बिगड़ गया। आसमान में तेज गर्जना और बिजली की चमक के बीच अचानक एक जोरदार बिजली गिरी, जिसकी चपेट में प्रभात आ गया। बिजली गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक प्रभात ज़मीन पर गिर चुका था। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य छात्र को भी झटके महसूस हुए। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।

