रायगढ़। ACB Raid : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रायगढ़ एनटीपीसी के डिप्टी जीएम को लाख की रिश्वत रिश्वत लेते पकड़ा है। यह रिश्वत अधिग्रहित जमीन के मुआवजा भुगतान के एवज में ली जा रही थी।
ACB Raid : तिलाईपाली, थाना तमनार, जिला रायगढ़ निवासी सौदागर गुप्ता के अनुसार ग्राम तिलाईपाली स्थित उसके मकान के मौखिक बंटवारे के आधार पर वह तथा उसके दो पुत्र अलग-अलग तीन हिस्सों में निवासरत हैं। मकान वाली जमीन का एनटीपीसी द्वारा अधिग्रहण किए जाने पर उन्हें जमीन और मकान का मुआवजा राशि मिल चुकी है, लेकिन पुनर्वास के लिए उसके पुत्रों को करीब 30 लाख रुपए और मिलने थे, जिसमें से 14 लाख रुपए उनके पुत्रों को मिल चुके हैं तथा शेष 16 लाख रुपए भुगतान कराने के एवज में आरोपी उप महाप्रबंधक विजय दुबे द्वारा 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी, जिसमें से 50 हजार रुपए अग्रिम के रूप में ले लिए थे।
ACB Raid : सौदागर ने रिश्वत न देकर उपमहाप्रबंधक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाने की योजना बनाई और एसीबी को शिकायत की। एसीबी ने शिकायत के सत्यापन पश्चात् ट्रेप करके उप महाप्रबंधक, एनटीपीसी विजय दुबे को 4.50 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे ह गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में उपमहाप्रबंधक दुबे के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की जा रही है।

