नई दिल्ली। BJP Leader Video Viral : उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से भारतीय जनता पार्टी के लिए फिर एक शर्मनाक खबर सामने आई है, जहां पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरी का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में कथित तौर पर उन्हें एक नाबालिग लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया है, जिसे कमरे में मौजूद एक अन्य महिला ने रिकॉर्ड किया।
BJP Leader Video Viral : इससे पहले भी मध्य प्रदेश भाजपा के मनोहर लाल धाकड़ का नेशनल हाइवे में अपत्तिजनक कृत्य करते हुए वीडियो वायरल हो चुका है। भाजपा नेताओं के एक के बाद एक ऐसे वीडियो वायरल होने से भाजपा की छवि धूमिल हुई है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में भाजपा नेता एक नाबालिग लड़की के साथ संबंध स्थापित करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उसी कमरे में मौजूद महिला ने यह वीडियो बनाया। वीडियो में भाजपा नेता और महिला के बीच की बातचीत भी सुनी जा सकती है, जिससे स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि यह घटना अचानक नहीं, बल्कि सुनियोजित तरीके से रिकॉर्ड की गई।
BJP Leader Video Viral : जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को इस पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने गौरी शंकर अग्रहरी को पार्टी से तत्काल निष्कासित कर दिया है। इस मुद्दे पर भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि, हमारी पार्टी ऐसे किसी भी अनैतिक और गैरकानूनी व्यवहार को कतई बर्दाश्त नहीं करैगी। जैसे ही हमें जानकारी मिली, हमने तत्काल संगठन को अवगत कराया और उचित कार्रवाई की गई।
BJP Leader Video Viral :फिलहाल गौरी शंकर अग्रहरी कैमरे के सामने कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं, लेकिन उनका कहना है कि, यह पूरी घटना मुझे बदनाम करने की साजिश है। मैं निर्दोष हूं। हालांकि, उन्होंने इस बारे में कोई ठोस प्रमाण या शिकायत प्रस्तुत नहीं किए हैं। इस घटना पर सपा के वरिष्ठ नेता और कपिलवस्तु से पूर्व विधायक विजय पासवान ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, गौतम बुद्ध की धरती को भाजपा नेताओं ने शर्मसार कर दिया है। हर महीने किसी न किसी भाजपा नेता का वीडियो वायरल होता है। इससे साफ है कि योगी सरकार में महिलाएं और बच्चियां कितनी असुरक्षित हैं।
पुलिस जांच की उठी मांग
हालांकि भाजपा ने संगठनात्मक कार्रवाई कर दी है, लेकिन इस मामले में अभी तक कोई FIR या पुलिस जांच की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन मामला नाबालिग से जुड़ा बताया जा रहा है, इसलिए पॉक्सो एक्ट के तहत कानूनी जांच की मांग उठने लगी है।

