भिलाई। CG NEWS : पुलिस ने कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक कार से 6 करोड़ 60 लाख रुपये नकद जब्त किए है। चार लोग यह रकम रायपुर से गुजरात ले जा रहे थे। चारों को हिरासत में लेकर रूपए के स्त्रोत के बारे में पूछताछ की जा रही है। रूपए हवाला के होने का संदेह है।
CG NEWS : कुम्हारी पुलिस की चेकिंग के दौरान महाराष्ट्र पासिंग नम्बर की कार से यह रकम बरामद की गई। कार में चार लोग सवार थे , जो बरामद रकम के बारे में त्कात्काल कुछ बता नहीं सके। । चारों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। बरामद रकम को लेकर पुलिस को हवाला कारोबार से जुड़ा होने का संदेह है। जांच टीम अब रकम के स्रोत की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

