रायपुर। Nanki Ram Kanwar :  भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने अपनी ही पार्टी की सरकार को बड़ी उलझन में डाल दिया है। उन्होंने तीन  दिन के भीतर कोरबा जिले के कलेक्टर अजित बसंत को हटाने  की मांग की है और कहा है कि ऐसा नहीं किया गया तो चौथे दिन धरना देकर बैठ जाएंगे। 

Nanki Ram Kanwar : श्री कंवर ने मुख्यमंत्री, भाजपा प्रदेश संगठन, मुख्य सचिव और अन्य उच्च अधिकारियों को लिखे पत्र इसकी जानकारी दी है।  पत्र में कलेक्टर अजित वसंत को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त होने और इस बूते ‘हिटलरशाही’ चलाने की बात कही गई है ‌। श्री कंवर ने कलेक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें व्यक्ति विशेष को टारगेट कर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई, राइस मिल-पेट्रोल पंप्स सील करना, वरिष्ठ पत्रकार के घर को तोड़ना-सामान जब्त करना, स्व-सहायता समूह की महिलाओं से अरबों रुपए की ठगी,  भूविस्थापितों से बिना मुआवजा दिए जमीन और घर छीन लेना,  DMF फंड का दुरुपयोग के साथ  ही बालको कंपनी को बेजा लाभ पहुंचाने का आरोप भी भी शामिल है। इसके अलावा टोल प्लाजा पर वाहन रोकने पर युवाओं को जेल भेजवाना,  अवैध रेत खनन और राखड़ परिवहन में मिलीभगत के आरोप भी लगाए हैं।  उन्होंने कहा है कि इन मामलों को लेकर उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार दोनों से शिकायत की थी। केंद्र सरकार ने जांच के लिए मुख्य सचिव और खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए,  लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Nanki Ram Kanwar : पूर्व गृहमंत्री श्री कंवर ने याद दिलाया है कि कांग्रेस शासन काल के बड़े भ्रष्टाचार जैसे, पीएससी घोटाला, कोयला घोटाला, डीएमएफ घोटाला, शराब घोटाला, सीजीएमएससी दवा घोटाला, महादेव सट्टा ऐप, जल जीवन मिशन घोटाला जैसे मामलों को केंद्र सरकार के समक्ष उजागर किया, जिसके कारण राज्य में भाजपा की सरकार बन सकी। लेकिन अब वे भाजपा शासन में हो रहे प्रशासनिक दुरुपयोग से व्यथित हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 3 दिनों के अंदर कलेक्टर अजित बसंत को कोरबा से नहीं हटाया गया, तो वे शासन और प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठें जाएंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। ।

Previous articleGST 2.0: जीएसटी में कटौती: टीवी, फ्रिज, एसी सस्ते, इन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर कोई राहत नहीं
Next articleChhattisgarhi cuisine gets first prize: छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन को देश में मिला पहला पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here