कवर्धा। Anger over gang rape incident: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह जिला कवर्धा में एक आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आयी है। आरोप है कि युवती के बाॅयफ्रेंड ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपियों ने पीड़ित लड़की को बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गये। इस घटना की जानकारी के बाद नाराज लोगों ने एसपी की कार को घेरकर जमकर हंगामा किया।


Anger over gang rape incident:  गैंगरेप की ये घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि पीड़िता मंगलवार रात अपने बॉयफ्रेंड के घर पर रुकी हुई थी। देर रात 3 बजे किसी विवाद के बाद वह घर से बाहर निकल गई। कुछ देर बाद बॉयफ्रेंड भी घर से बाहर आया। इसी दौरान लड़के के दो अन्य साथी कार से मौके पर पहुंचे। दोनों दोस्तों ने लड़की और उसके बाॅयफ्रेंड को अपने साथ कार में बैठा कर ले गए। पीड़ित युवती का आरोप है कि कार में मौजूद युवकों ने शो-रूम के पास सुनसान इलाके में कार में ही बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया। इसके बाद आरोपियों ने उसे धमकाने के बाद बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गये। किसी तरह वह थाने पहुंची और इस घटना की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर युवती को तुरंत मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

Anger over gang rape incident:  आदिवासी युवती के साथ गैंगरेप की घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों से जुड़े लोग अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान अस्पताल परिसर में आक्रोशित लोगों ने एसपी की गाड़ी को घेरकर जमकर प्रदर्शन किया। लोगों की नाराजगी को दखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हे गिरफ्तार किया जाएगा। घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Previous articleIND vs WI Test Series : वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, ये खिलाड़ी बाहर
Next articleCG High Court : सड़क पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं, दोषियों का लाइसेंस रद्द करे, स्टंट और तलवार से केक काटने की घटनाओं पर हाईकोर्ट सख्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here