नई दिल्ली। PM Modi:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित विशेष कार्यक्रम में किसानों के लिए 35,440 करोड़ रुपये की दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य योजना ‘धन धान्य कृषि योजना’ है, जिसके लिए 24,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह योजना 100 जिलों में कृषि उत्पादन बढ़ाने, कर्ज सुविधा, सिंचाई, फसल विविधता और प्रबंधन को बेहतर बनाने पर केंद्रित है।

PM Modi: पीएम ने 11,440 करोड़ रुपये की लागत से छह वर्षीय ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ की भी शुरुआत की, जिसका लक्ष्य दालों में भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके अलावा, 3,650 करोड़ रुपये की कृषि आधारभूत ढांचा फंड योजना, 1,166 करोड़ रुपये की पशुपालन परियोजनाएं, 693 करोड़ रुपये की मत्स्य पालन योजना और 800 करोड़ रुपये की फूड प्रोसेसिंग योजना शुरू की गई। सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयासरत है।

PM Modi: कार्यक्रम से पहले पीएम ने किसानों से मुलाकात कर उनकी चुनौतियों और प्रगति पर चर्चा की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “पिछली सरकारों ने कृषि को उपेक्षित छोड़ा, जिससे हमारी कृषि व्यवस्था कमजोर हुई। हमने इस रवैये को बदला है।” उन्होंने जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख को ग्रामीण भारत की आवाज बताते हुए उनकी विरासत को याद किया। दलहन मिशन को उन्होंने भावी पीढ़ियों को सशक्त बनाने वाला बताया।

Previous articleCG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 2-3 दिन में मानसून की विदाई, सरगुजा होकर इस बार 10 दिन देरी से लौट रहा मानसून
Next articleCG Transfer : पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 41 अधिकारियों का तबादला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here