पटना। Bihar election: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए बंपर वोटिंग की है। चुनाव आयोग के द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के आंकड़ों के मुताबिक, शाम तक 64.66% से अधिक मतदान दर्ज किया गया, जो पिछले 30 सालों में एक रिकॉर्ड है।
Bihar Election : समाप्त होने के बाद चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतदान का अनंतिम आंकड़ा 64.46% है, जिसमें अभी थोड़ा बदलाव हो सकता है। उन्होंने बताया कि महिला मतदाताओं की भागीदारी बहुत अच्छी रही। इस बार 2020 के चुनाव की तुलना में ईवीएम में खराबी के मामले कम आए।
Bihar Election : पहले चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख मतदाता थे, जिनमें 1.98 करोड़ पुरुष और 1.76 करोड़ महिला मतदाता शामिल थीं।। कुल 143 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका समय पर निष्पादन कर दिया गया। आयोग ने बताया कि बक्सर, फतुहा और सूर्यगढ़ा में कुछ मतदान केंद्रों पर बहिष्कार की सूचना मिली, लेकिन कुल मिलाकर किसी भी अप्रिय घटना के बिना चुनाव संपन्न हुआ।










