बिलासपुर। Bilaspur News : जिले के मस्तूरी ब्लॉक से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ग्राम पंचायत नेवारी के शासकीय पूर्व प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक हितेंद्र कुमार तिवारी शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे और जमीन पर गिर पड़े।
Bilaspur News : घटना का वीडियो एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जिसमें देखा जा सकता है कि प्रधानपाठक नशे में इतने बेहाल थे कि खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे अपने शिक्षक को उठाने की कोशिश करते दिखे, लेकिन वे बार-बार गिरते रहे।
Bilaspur News : ग्रामीणों का आरोप है कि यह पहली बार नहीं है। प्रधानपाठक के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन न तो संकुल समन्वयक ने ध्यान दिया, न ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की। इस बार वीडियो वायरल होने के बाद ग्राम पंचायत नेवारी के सरपंच प्रतिनिधि पिंटू सिंह ने तत्काल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन से मुलाकात कर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।










