नई दिल्ली। Delhi Blast:   दिल्ली में लालकिले के पास हुए धमाके में जान गंवाने वाले 10 में से 8 लोगों की शिनाख्त हो गई है। लेकिन, दिल्ली पुलिस, एनआईए समेत अन्य एजेंसियों के सामने 2 अन्य बॉडी के पहचान की चुनौती है।

Delhi Car Blast: ये बॉडी इस हालत में हैं जहां प्रचलित तौर तरीकों की मदद से इनकी पहचान लगभग असंभव सा है। एक बॉडी ऐसी है जिसका सिर ही मौजूद नहीं है। जबकि 2 सिर्फ बॉडी पार्ट्स ही है। इनमें एक पेट का हिस्सा है और दूसरी कटी उंगलियां हैं।पहले ये दावा किया गया था कि धमाके के वक्त i20 में तीन लोग सवार थे। हालांकि अब सीसीटीवी की मदद से स्पष्ट हो गया है कि ब्लास्ट के दौरान कार में डॉ उमर मोहम्मद ही था और वही कार चला रहा था।

Delhi Car Blast: डॉ उमर मोहम्मद वही शख्स है जो फरीदाबाद में विस्फोटकों की बरामदगी के बाद फरार था और हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी। ये शख्स इस धमाके का मुख्य किरदार है। पुलिस के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती ये पता लगाने की है कि क्या ये शख्स जिंदा है, क्या ये धमाके के दौरान अफरातफरी का फायदा उठाकर भाग गया, या फिर ब्लास्ट के दौरान कार में ही इसकी मौत हो गई।

Delhi Car Blast: पुलिस के लिए पता कर पाना मुश्किल हो रहा है कि कार में बैठे शख्स की मौत हुई है। अथवा ब्लास्ट के बाद शव के टुकड़े उछलकर कार में पहुंचे हैं। जांच एजेंसियों ने इस ब्लास्ट के अहम किरदार डॉ उमर मोहम्मद की मां का डीएनए सैंपल लिया है ताकि इसका मिलान घटनास्थल पर मिले शव के टुकड़ों से किया जा सके।

Previous articleBilaspur -Delhi flight: बिलासपुर-दिल्ली उड़ान कम होने से रायपुर से दिल्ली का किराया 8000 से बढ़कर 12000 हुआ
Next articleCG News : तहसीलदारों पर हमला करने वाले चार हमलावर गिरफ्तार, सैलून के सामने पहले ड्राइवर से हुआ था विवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here