बिलासपु( fourthline) । बिलासपुर का गौरव भातखंडे संगीत महाविद्यालय के 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं ।हीरक जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।1950 में सिर्फ तीन छात्रों के साथ शुरू हुए  इस महाविद्यालय में अब छात्रों की संख्या 10,000 तक पहुंच गई है। यहां के विद्यार्थियों ने हॉलीवुड बॉलीवुड और टॉलीवुड तीनों जगह अपनी प्रतिभा दिखाई हैं और लगातार यहां के छात्र उल्लेखनीय सफलताएं अर्जित कर रहे हैं ।

Bhatkhande Music College:  डा  एम चक्रवर्ती ने बताया 1961 में इस महाविद्यालय को अस्थाई मान्यता मिली। महाविद्यालय की स्थापना श्रीमती इन्दू चक्रवर्ती एवं स्वर्गीय सुधांशु चक्रवर्ती ने की थी महाविद्यालय को पूर्ण मान्यता 1971 में मिली।  आर्थिक  संकट से गुजरते हुए महाविद्यालय को अभी भी आशिक क अनुदान ही मिल रहा है ।अब तक यहां से 10000 से ज्यादा विद्यार्थी पास आउट हो चुके हैं। यहां के वरिष्ठ छात्र अर्णव चटर्जी ने कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों और बॉलीवुड में संगीत दिया है। गुरु पूर्णिमा विष्णु द्वय् पुण्यतिथि और वसंत पंचमी पर यहां विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वर्तमान में करीब ढाई सौ छात्र यहां संगीत की शिक्षा ले रहे हैं।

Bhatkhande Music College:  डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि भविष्य की योजनाओं में टीवी सीरियलों में और विज्ञापनों के लिए संगीत निर्माण और संगीत अरेंजर पाठ्यक्रम शुरू किया जाएंगे। हीरक जयंती पर लखीराम आडिटोरियम में 15 16 और 17 नवंबर को विशेष कार्यक्रम होंगे जिसमें अथर्व भालेराव वायलिन वादन करेंगे। अनिरुद्ध देशपांडे का गायन होगा मानसी दांडेकर का कथक नृत्य और सुश्री अनी का गायन प्रस्तुत किया जाएगा। नगर के ख्याति  लब्ध तबला वादक यशवंत वैष्णव और आदित्य मोद्क भी प्रस्तुति देंगे ।

Previous articleCG News : तहसीलदारों पर हमला करने वाले चार हमलावर गिरफ्तार, सैलून के सामने पहले ड्राइवर से हुआ था विवाद
Next articleTrain managers protest:  ट्रेन मैनेजरो ने आठवीं सीपीसी की मांग को लेकर दिया धरना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here