• अतुलकांत खरे
बिलासपुर। Viral infection cured in 2 days: इन दिनों वायरल संक्रमण बहुत तेजी से फैला हुआ है। बिलासपुर में इनफ्लुएंजा ा और रीनोवायरस के मरीज रोज बढ़ रहे हैं। इस संक्रमण के चलते लोग 5 से 10 दिन तक प्रभावित रहते हैं इसके बाद भी कमजोरी बनी रहती है यह नाक के नथुनों को प्रभावित करता है ।गले में खराश और खांसी के साथ नाक बंद हो जाती है, जिसके लिए प्रतिदिन कम से कम 6 तरह की दवाइयां खाना पड़ती हैं। इन दिनों शुद्ध योग केंद्र की संचालिका डॉक्टर मोनिका पाठक जलनेति से बच्चों को 2 दिन के भीतर ठीक कर रही हैं। तेज संक्रमण भी जल नेति से तुरंत ठीक हो जाता है ।
Viral infection cured in 2 days: डा. पाठक बताया कि जल नेति मैं विशेष नेति पात्र से नमक मिले गर्म पानी से दोनों नथुनों को खोल दिया जाता है और यह तुरंत असर करता है। इसके बाद कोई दवाई खाने की जरूरत नहीं पड़ती। छोटे बच्चे एक या दो दिन में पूरी तरह स्वस्थ हो जाते हैं। इन दोनों आधा बिलासपुर इस वायरस की चपेट में है, जिसके सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे हैं । डा. पाठक ने बताया कि प्रागैतिहासिक काल से जल नेति संक्रमण के इलाज में कारगर है। यह चिकित्सा चंद्रगुप्त मौर्य और महाभारत काल में भी प्रचलित थी। महाभारत युद्ध के दौरान जब सैनिक संक्रमित होते थे तो उन्हे ऐसी विधि से एक दिन में अच्छा कर दिया जाता था ।जल नेति के कई फायदे हैं, जिनमें नाक, आँख और गले से संबंधित समस्याओं से राहत, एलर्जी और साइनस से बचाव, और मानसिक शांति व एकाग्रता में वृद्धि शामिल है। यह श्वसन प्रणाली को साफ करता है, बलगम को बाहर निकालता है। यह अस्थमा और माइग्रेन जैसी बीमारियों में भी फायदेमंद है।
श्वसन संबंधी लाभ

साइनस और सर्दी से राहत: यह नाक के मार्ग से बलगम और गंदगी को साफ करता है, जिससे साइनस, साइनसाइटिस, सर्दी और जुकाम में राहत मिलती है। अस्थमा में सहायक: अस्थमा से पीड़ित लोगों के लिए सांस लेना आसान बनाता है।
श्वास लेने की क्षमता में सुधार: नाक के मार्ग को साफ करके सांस लेने की क्षमता को बढ़ाता है।
आँख, कान और गले संबंधी लाभ
आंखों के स्वास्थ्य में सुधार: आंसू नलिकाओं को साफ करके और आंखों के तनाव और जलन को कम करके दृष्टि में सुधार करता है। कान और गले की समस्या में कमी: कान, आंख और गले से संबंधित परेशानियों को दूर करने में मदद करता है। खर्राटों में कमी: नाक की रुकावटों को दूर करके खर्राटों को कम कर सकता है।
मानसिक और तंत्रिका तंत्र संबंधी लाभ
तनाव और चिंता में कमी: तंत्रिका तंत्र को शांत करके तनाव, चिंता और क्रोध को कम करता है।
मानसिक स्पष्टता और एकाग्रता में वृद्धि: मस्तिष्क पर शांत प्रभाव डालकर मानसिक स्पष्टता और एकाग्रता बढ़ाता है। माइग्रेन और सिरदर्द से राहत: साइनस की भीड़ को साफ करके सिरदर्द और माइग्रेन से राहत दिलाता है।










