रायपुर। Naxalite Encounter:  सुकमा जिले के भेज्जी–चिंतागुफा सीमा के तुमालपाड़ जंगल में रविवार सुबह डीआरजी जवानों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मुठभेड़ में 15 लाख रुपये के इनामी कुख्यात जनमिलिशिया कमांडर और स्नाइपर स्पेशलिस्ट माड़वी देवा सहित तीन नक्सली ढेर कर दिए गए। मारे गए अन्य माओवादियों में पोड़ियम गंगी, जो सीएनएम कमांडर था, और सोड़ी गंगी, किस्टाराम एरिया कमेटी की सचिव शामिल हैं।

Naxalite Encounter: घटनास्थल से 303 राइफल, बीजीएल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। माड़वी देवा हाल ही में 9 जून को आईईडी विस्फोट में एएसपी आकाश राव की शहादत का मास्टरमाइंड भी था। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की और बताया कि जवान क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं।

Naxalite Encounter: सूत्रों के अनुसार, जब डीआरजी जवान कारीगुंडम क्षेत्र में सर्चिंग कर रहे थे, तभी घात लगाए बैठे माओवादियों ने अचानक हमला कर दिया। सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन माओवादी मारे गए। फिलहाल क्षेत्र में डीआरजी, सीआरपीएफ और बस्तर फाइटर्स का संयुक्त अभियान जारी है।

Naxalite Encounter: बस्तर रेंज के आईजीपी सुंदरराज पट्टलिंगम ने कहा कि बीते दो वर्षों में 450 माओवादियों के मारे जाने से संगठन कमजोर हो चुका है और अब उनके पास आत्मसमर्पण के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। पिछले सप्ताह बीजापुर में भी छह नक्सली मारे गए थे, जिससे क्षेत्र में माओवादी गतिविधियों पर निर्णायक प्रभाव पड़ा है।

Previous articleRoad Accident: सुबह-सुबह ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी फॉर्च्यूनर कार, 5 लोगों की मौके पर मौत
Next articleGuilty : शेख हसीना को सज़ा-ए-मौत, निहत्थे नागरिकों पर गोली चलवाने के आरोप में कोर्ट ने सुनाई सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here