रायपुर।  Sports news Raipur :  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे क्रिकेट मैच 3 दिसंबर को नवा रायपुर के वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की तैयारियों और टिकट बुकिंग की जानकारी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (CSDS) के अध्यक्ष वी. मोहन दास ने सोमवार को प्रेस वार्ता में दी।

Sports news Raipur : अधिकारियों के अनुसार, टिकट बुकिंग 22 नवंबर से ऑनलाइन शुरू होगी। स्टूडेंट्स अपनी स्कूल आईडी दिखाकर 800 रुपए में टिकट खरीद सकेंगे। यह पिछली बार भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले 1000 रुपए की थी। सामान्य दर्शकों के लिए गैलरी टिकट 1500, 2500, 3000 और 3500 रुपए में उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, सिल्वर पास 6000 रुपए, गोल्ड पास 8000 रुपए और प्लेटिनम पास 10,000 रुपए में उपलब्ध होंगे। कार्पोरेट बॉक्स की टिकट की कीमत 20,000 रुपए निर्धारित की गई है। ऑनलाइन बुकिंग www.ticketgini.in पर की जा सकेगी।

Sports news Raipur :  फिजिकल टिकट के लिए 24 नवंबर से रायपुर के बूढ़ापारा इनडोर स्टेडियम में ऑफलाइन काउंटर भी खोले जाएंगे। स्टेडियम की अपर और लोअर सीटों के अनुसार टिकट कैटेगरी अलग-अलग रखी गई है, ताकि दर्शकों को सुविधा हो।

Sports news Raipur : विशेष रूप से, संघ अध्यक्ष ने बताया कि 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क मैच दिखाया जाएगा। इसके लिए बच्चों के आने-जाने के लिए बस की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी।

Previous articleNew Cyber Fraudsters : इन साइबर ठगों से सावधान ! BLO बनकर OTP मांग रहे ठग,  पुलिस ने किया अलर्ट
Next articleCG AG resigns: छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत का इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here