बिलासपुर। Villagers clash with police: एसईसीएल की अमेरा कोल खदान एक्सटेंशन का विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिस में झड़प हो गई। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया, जिसमें एडिशनल एसपी समेत तीस से अधिक पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। इस दौरान मची भगदड़ में कुछ ग्रामीण भी घायल हुए हैं। अमेरा कोयला खदान सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में स्थित है।
Villagers clash with police: एसईसीएल की अमेरा कोल माइंस का एक्सटेंशन कर खदान के विस्तार के लिए किए जा रहे भूमि अधिग्रहण के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। खदान विस्तार के लिए किए जा रहे भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे परसोढी गांव के ग्रामीण अचानक उग्र हो गए। इस दौरान सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। इस दौरान लाठी– डंडों,गुलेल और कुल्हाड़ी से लैस होकर पुलिस बल पर हमला किया गया।
Villagers clash with police: हमले में एडिशनल एसपी समेत तीस पुलिसकर्मी घायल हो गए। वही आंदोलनरत कुछ ग्रामीण भी घायल हुए। स्थिति अनियंत्रित होता देख अधिकारियों ने मौके पर अतिरिक्त फोर्स भेजा। हालात को देखते हुए आंसू गैस के गोले मंगाए गए। स्थिति नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
Villagers clash with police: ग्रामीणों के हमले में एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लों,थाना प्रभारी धौरपुर अश्वनी सिंह,एसडीओपी समेत तीस पुलिसकर्मी घायल हो गए। टीआई धौरपुर अश्वनी सिंह को ज्यादा चोटें आने के चलते अंबिकापुर रेफर किया गया है। मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ एडिशनल कलेक्टर फोर्स के साथ मौजूद है और हालत पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं क्षेत्र में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है।










