रायपुर।  Raipur Railway Division : यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को मजबूत करने के उद्देश्य से रायपुर रेल मंडल के सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर ‘पैनिक बटन’ की सुविधा शुरू कर दी गई है। यह व्यवस्था किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के लिए लागू की गई है। अब स्टेशन परिसर में किसी भी तरह की परेशानी होने पर यात्री केवल पैनिक बटन दबाकर रेलवे प्रशासन तक अपनी समस्या पहुंचा सकते हैं।

Raipur Railway Division : रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए पैनिक बटन सीधे कंट्रोल रूम से जुड़े हैं और इन्हें सीसीटीवी कैमरों के साथ इंस्टॉल किया गया है। जैसे ही कोई यात्री बटन दबाता है, कंट्रोल रूम में अलर्ट पहुंच जाता है और आरपीएफ, जीआरपी व संबंधित रेलवे अधिकारियों को तुरंत सूचना मिलती है। इसके बाद 2 से 5 मिनट के भीतर सहायता टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालती है। यह सुविधा विशेष रूप से शाम और रात के समय छोटे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहद उपयोगी मानी जा रही है।
Raipur Railway Division : कुम्हारी रेलवे स्टेशन समेत मंडल के सभी स्टेशनों पर पैनिक बटन ऐसे स्थानों पर लगाए गए हैं, जहां सामने सीसीटीवी कैमरे मौजूद हैं। इससे बटन दबाने वाले व्यक्ति की गतिविधि पर तुरंत नजर रखी जा सकेगी। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई असामाजिक तत्व इस सुविधा का गलत इस्तेमाल करता है, तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों से अपील की गई है कि पैनिक बटन का उपयोग केवल वास्तविक आपात स्थिति में ही करें।

Raipur Railway Division :  रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी ने बताया कि इस नई व्यवस्था से यात्रियों को मदद के लिए फोन कॉल या सोशल मीडिया का सहारा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पैनिक बटन दबाते ही सिस्टम स्वतः सक्रिय हो जाएगा और संबंधित सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ जाएंगी। रेलवे का मानना है कि इस पहल से स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी और यात्रियों का भरोसा भी बढ़ेगा।

Previous articleBlind murder mystery: भाई ने बहन के प्रेमी की हत्या कर पहचान छिपाने खेत में ले जाकर लाश जलाई
Next articleSave MNREGA campaign : कांग्रेस का देशव्यापी ‘मनरेगा बचाओ अभियान’, मल्लिकार्जुन  खरगे और राहुल गांधी का बड़ा ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here