रायपुर। Tamnar incident :  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार में शनिवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प की जांच कराई जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने साफ कहा है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Tamnar incident : तमनार क्षेत्र में जिंदल कंपनी की कोयला खदान के विरोध में 14 गांवों के ग्रामीण आंदोलन कर रहे थे। ग्रामीण गारे पेलमा कोल ब्लॉक की हाल ही में हुई जनसुनवाई को फर्जी बताते हुए लिबरा के सीएचपी चौक पर कंपनी गेट के सामने शांतिपूर्ण धरने पर बैठे थे। आंदोलन के चलते कंपनी में भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया था।

शनिवार को स्थिति संभालने के लिए पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से धरना समाप्त करने की अपील की। इस दौरान विरोध कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया, जिसके बाद हालात बिगड़ गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और एक बस सहित दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
हिंसा में तमनार थाना प्रभारी महिला टीआई कमला पुसाम समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 से 35 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Tamnar incident : धरना हटने के बाद जब भारी वाहनों का परिचालन दोबारा शुरू हुआ, तभी खुरूषलेंगा गांव के पास एक भारी वाहन की टक्कर से साइकिल सवार ग्रामीण घायल हो गया। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही टीआई कमला पुसाम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं, जहां ग्रामीणों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और पथराव भी किया।मुख्यमंत्री ने घटना को गंभीर बताते हुए कहा है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Previous articleTamnar incident : तमनार की घटना पर पीसीसी अध्यक्ष बेज बोले–घटना सरकार की हठधर्मिता का परिणाम
Next articleMan ki baat : पीएम मोदी ने एंटीबायोटिक दवाओं के बढ़ते इस्तेमाल पर जताई चिंता, ‘मन की बात’ में कहा – खुद से दवाएं न लें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here