रायपुर।  CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आगामी 8 जनवरी, गुरुवार को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में ‘जनदर्शन’ के माध्यम से प्रदेश की जनता से सीधा संवाद करेंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन के जरिए मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याओं, शिकायतों और सुझावों को व्यक्तिगत रूप से सुनेंगे और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित करेंगे।
CG News: मुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि जनदर्शन में प्राप्त होने वाले प्रत्येक आवेदन का निराकरण पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ किया जाए ताकि जनता को शासन की मंशा के अनुरूप समयबद्ध समाधान मिल सके।

CG News: मुख्यमंत्री निवास में इस आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। दूर-दराज के गांवों और कस्बों से आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और बैठने के उचित प्रबंध किए जा रहे हैं।

Previous articleCGPSC SCAM: ऐसे हुआ छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाला, सीबीआई की फाइनल चार्जशीट में खुलासा
Next articleCG News :  चिकित्सा सुविधाओं का नया हब बनेगा अंबिकापुर , अजीम प्रेमजी फाउंडेशन खोलेगा 300 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here