अंबिकापुर। CG News : आदिवासी बाहुल्य सरगुजा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊँचाई देने की तैयारी शुरू हो गई है। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से अंबिकापुर में 300 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल खोला जाएगा, जिससे जिले और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएँ मिल सकेंगी।
CG News : श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि अंबिकापुर को स्वास्थ्य का बड़ा केंद्र बनाने के लिए प्रशासन ने भूमि आवंटित कर दी है। अस्पताल के संचालन के लिए राज्य सरकार और फाउंडेशन के बीच एमओयू भी किया गया है। परिजनों के लिए 10 मंजिला आश्रय भवन-राज्य सरकार ने मरीजों के परिजनों की सुविधा का भी ध्यान रखा है। अस्पताल में इलाज कराने आने वाले परिजनों के लिए एक 10 मंजिला आश्रय भवन बनाया जाएगा, जिसमें करीब 10,000 लोग एक साथ रह सकेंगे।
CG News : इसमें कैंटीन और भोजनालय जैसी सभी सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, ताकि दूर-दराज से आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो। फाउंडेशन का 15 सालों का काम-अजीम प्रेमजी फाउंडेशन पिछले 15 वर्षों से छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय है। फाउंडेशन, धरमजयगढ़ के 42 गांवों में बागवानी, कृषि और पशुपालन के जरिए लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का काम कर रहा है।










