कांकेर। CG Crime :  कांकेर  जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। नरहरपुर थाना क्षेत्र के मर्रामपानी गांव में घरेलू हिंसा से तंग आकर परिवार ने ऐसा कदम उठा लिया, जो कानून और इंसानियत दोनों को झकझोर देने वाला है।

CG Crime :  पुलिस के अनुसार, 35 वर्षीय व्यक्ति शराब के नशे में आए दिन अपने घरवालों के साथ मारपीट करता था। लंबे समय से चल रही इस प्रताड़ना ने परिवार को मानसिक और शारीरिक रूप से तोड़ दिया। घटना वाले दिन भी वह नशे में धुत होकर पत्नी, बच्चों और मां के साथ हिंसा कर रहा था। इसी दौरान गुस्से और डर में डूबे परिजनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

CG Crime :  नशे की दरिंदगी का खौफनाक अंत, मां-पत्नी और बच्चों ने मिलकर ले ली जानजांच में सामने आया है कि मृतक की मां, पत्नी और बच्चों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सभी परिजनों को इस हत्याकांड में आरोपी बनाया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला घरेलू हिंसा की भयावह परिणति को दिखाता है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच कर रही है।

Previous articlePoetry collection released :  स्वराज्य करुण का कविता संग्रह ‘दिलवालों का देश कहाँ ‘ विमोचित
Next articleCG News : आदिवासी संस्कृति के रंग में दिखेंगे सीएम साय, दो दिवसीय गोवा आदि महोत्सव में लेंगे भाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here