दंतेवाड़ा। Naxalites Surrender :   छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले से सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी सामने आई है। लंबे समय से हिंसा और दहशत का पर्याय बने नक्सल आंदोलन को करारा झटका देते हुए 63 नक्सलियों ने एक साथ हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया है।

Naxalites Surrender :  आत्मसमर्पण करने वालों में 18 महिलाएं और 45 पुरुष शामिल हैं, जिनमें से 36 नक्सली लाखों के इनामी थे। इन सभी पर कुल 1 करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आत्मसमर्पित माओवादी दरभा डिवीजन, दक्षिण बस्तर, पश्चिम बस्तर, माड़ और ओडिशा सीमा से जुड़े इलाकों में सक्रिय थे।

Naxalites Surrender :  इनमें डीवीसीएम, एसीएम, प्लाटून कमांडर, मिलिशिया सदस्य और जनताना सरकार से जुड़े कैडर शामिल हैं, जो वर्षों से संगठन की रीढ़ माने जाते थे। सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई, विकास योजनाओं की पहुंच और सरकार की पुनर्वास नीति ने इन नक्सलियों को हिंसा का रास्ता छोड़ने के लिए मजबूर किया।

Previous articleCG politics : छत्तीसगढ़ भाजपा किसान मोर्चा में बड़ा बदलाव, 34 जिलों के अध्यक्ष-महामंत्री घोषित
Next articleCongress MLA arrested : जैजैपुर कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार, धोखाधड़ी और गबन के मामले में कोर्ट ने भेजा जेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here