रायपुर। CG Weather :   छत्तीसगढ़ में ठंड से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन के असर से प्रदेश में नमीयुक्त हवाएं सक्रिय हो गई हैं, जिससे अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड से आंशिक राहत मिलने की संभावना है। खासकर रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

CG Weather : हालांकि सरगुजा संभाग अब भी ठंड के शिकंजे में है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि मैनपाट, जशपुर और बलरामपुर जैसे इलाकों में बर्फ जमने जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बदलाव का सबसे ज्यादा असर इन्हीं उत्तरी क्षेत्रों में नजर आएगा।

CG Weather : राजधानी रायपुर में आज सुबह धुंध छाए रहने की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह राहत स्थायी नहीं है, विक्षोभ के हटते ही जनवरी के दूसरे पखवाड़े में ठंड एक बार फिर रंग दिखा सकती है।

Previous articleTeachers Suspended : शिक्षा विभाग की सख्ती, 38 शिक्षक निलंबित, युक्तियुक्तकरण के बाद नहीं किया था ज्वाइन
Next articleCG paddy procurement : 7 करोड़ का धान चूहों और दीमकों को खिलाने वाला संग्रहण केंद्र प्रभारी निलंबित, DMO को नोटिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here