• कहा- नगर निगम गरीबों का आशियाना उजाड़ने में आमादा
बिलासपुर। Bilaspur news: जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह लिंगियाडीह में नगर निगम की तोड़फोड़ का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से अन्याय अत्याचार कर रही है। जिला व नगर निगम प्रशासन गरीबों काआशियाना उजाड़ने पर आमादा है। कांग्रेस की सरकार ने गरीबों को बसाकर उन्हे आवासीय पट्टा देने का काम किया था।
Bilaspur news: श्री सिंह ने इस तोड़फोड़ की कार्रवाई के विरोध में पिछले 50 दिनों से चल रहे महाधरने को संबोधित करते हुए रविन्द्र सिंह ने कहा कि शहर के ऐसे हिस्सों को चुन चुन कर शासकीय जमीन बताकर गरीबों के आवासों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। यह गरीबों के साथ सरासर अन्याय है। गरीब महिलाएं अपना घर बचाने धरने पर बैठी हैं । इस आंदोलन में बैठीं महिलाओं की हाय भाजपा को लगेगी और 3 साल बाद वह सत्ता से ही बाहर चली जाएगी।
Bilaspur news: पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सखन दर्वे ने कहा कि 50 दिन अनवरत आंदोलन कर रहीं महिलाएं भाजपा को सबक सिखाएंगी। पिछड़े वर्ग के नेता श्याम मुरत कौशिक ने कहा कि भाजपा धर्म की राजनीति कर रही है। गरीबों की घोर उपेक्षा कर गार्डन और अन्य निर्माण के नाम पर उन्हें बेदखल कर रही है। महाधरने को रामेश्वर केसरी, राकेश केसरी, भोलाराम साहू, डॉ रघु साहू ने भी धरना को संबोधित किया। वार्ड पार्षद दिलीप पाटिल ने संचालन और आभार प्रदर्शन प्रकाश मिश्रा ने किया।
Bilaspur news: महाधरने में डॉ. रघु, श्याम मूरत कौशिक,भोलाराम साहू, यशोदा पाटिल, परमिला ध्रुव, अनिता ध्रुव, नंदनी ध्रुव, आरती श्रीवास, मालती यादव, रामबाई माजिपी, शीला सिंह, सीता साहू, संगीता भादव, जयकंवर अहिरवार, अजनी रजक, कल्याणी यादव, मोगरा यादव, बाई चौहान, पिल्ली बाई, मालती मानिकपुरी, अनुपा श्रीवास, जानकी गोड़, कुमारी मानिकपुरी, संतोषी श्रीवास, रामवाई मानिकपुरी, खोरबहारिन यादव, सवित्ती यादव, भरजीना बेगम, नीरा सेन, लीला भोई, आरती सूर्यवंशी, मथुरी सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या मोहल्लेवासी शामिल रहे। आंदोलनकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगों पप निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लिंगीयाडीह बचाओ आंदोलन अब केवल एक मोहल्ले या वार्ड का नहीं, बल्कि पूरे शहर के जनसमर्थन का प्रतीक बन गया है।










