रायपुर। IND-NZ T-20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 23 जनवरी को नवा रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाले टी-20 मैच के लिए टिकिटो विक्रय आज से शुरू हो गया है। स्टूडेंट कंसेंशन टिकटों की बिक्री इनडोर स्टेडियम बूढ़ापारा शुरू हो गई है। जहां सुबह 6 बजे से छात्रों की कतारें लगी हैं। हालांकि पिछले मैच की तरह भारी भीड़ नहीं है। इस मैच के लिए स्टूडेंट टिकट 800 रूपए में मिल रही है।
IND-NZ T-20 : आयोजकों की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस मैच के जनरल टिकट के दाम पिछले वनडे मुकाबले के लगभग समान रखे गए हैं। टिकट 800 रुपए से शुरू होकर 25 हजार रुपए तक उपलब्ध हैं।
आयोजकों के मुताबिक, इस बाह टिकट एक ही फेज में ऑनलाइन जारी किए गए हैं। दर्शक टिकटों की खरीद Ticketgenie की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए कर सकेंगे। वहीं, एक यूजर अधिकतम 4 टिकट ही खरीद सकेगा। इससे ज्यादा टिकट एक अकाउंट से बुक नहीं किए जा सकेंगे।
खाने-पीने की चीजों पर सख्ती
IND-NZ T-20 : इस बार खाने-पीने के प्रोडक्ट्स को लेकर भी सख्त नियम लागू किए गए हैं। पिछली बार भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान स्टेडियम में खाने-पीने की चीजें महंगे दामों पर बिकने की शिकायतें सामने आई थीं, जहां 100 रुपए का एक चिप्स का पैकेट बेचा गया था।
पिछली बार खाने-पीने के प्रोडक्ट्स महंगे दाम में बिके थे। इसे देखते हुए संघ ने फूड प्रोडक्ट्स की रेट लिस्ट भी जारी कर दी है। वहीं, स्टेडियम के अंदर टी-शर्ट्स और अन्य मर्चेंडाइज की बिक्री भी की जाएगी, जिनके रेट बड़े साइन बोर्ड पर प्रदर्शित किए गए हैं।










