गरियाबंद।  SDM Suspended :  जिले के उरमाल गांव मेंअश्लील डांस  पर बड़ा विवाद खड़ा होने के बाद सरकार ने इसकी अनुमति देने और खुद कार्यक्रम में मौजूद रहने के आरोप में मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम को निलंबित कर दिया है।

SDM Suspended :  देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल में 6 दिवसीय ओपेरा आयोजन की अनुमति “मनोरंजन” के नाम पर ली गई थी, लेकिन तीसरे ही दिन मंच पर खुलेआम अश्लीलता परोसी जाने लगी। आयोजन के प्रचार में ‘ओडिशा की सनी लियोनी’ का नाम उछालकर अश्लील वीडियो जारी किए गए, जिससे 8 जनवरी से भारी भीड़ जुटने लगी।

SDM Suspended :    मामला तब और गंभीर हो गया जब 9 जनवरी की रात खुद एसडीएम तुलसी दास मरकाम डांस देखने पहुंच गए। आयोजकों ने उनके लिए वीआईपी सीट आरक्षित कर रखी थी। रात 11 बजे से तड़के 3 बजे तक मंच पर अर्धनग्न डांस चलता रहा। पंडाल में अफसर, पुलिसकर्मी और जनप्रतिनिधि खुलेआम नोट उड़ाते और अश्लील डांस का आनंद लेते नजर आए।

Previous articleBangladesh Violence: बांग्लादेश में नहीं रुक रहे हिंदुओं पर हमले, शिक्षक का घर किया आग के हवाले, परिवार सकुशल
Next articlePrayagraj Magh Mela : सुनाते हैं गाना, बांटते हैं सेंट…माघ मेले में आकर्षण का केंद्र बने ‘सेंट बाबा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here