मुंगेली। CG News :  मुंगेली जिले के जरहागांव थाना प्रभारी टीआई नंदलाल पैकरा की राजस्थान के भरतपुर जिले में एक हृदयविदारक सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना से न सिर्फ मुंगेली बल्कि पूरे प्रदेश के पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।

CG News : प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीआई पैकरा निजी यात्रा पर राजस्थान और दिल्ली गए हुए थे। भरतपुर में सड़क किनारे एक ढाबे पर भोजन पैक कराते समय उनके हाथ में रखी रोटी पर आवारा कुत्तों ने झपट्टा मार दिया। अचानक हुई इस घटना से घबराकर वे सड़क की ओर हटे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

CG News :  हादसा इतना भीषण था कि टीआई नंदलाल पैकरा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया। मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि भरतपुर पुलिस से समन्वय कर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

CG News :  बताया गया है कि टीआई नंदलाल पैकरा की पत्नी तखतपुर में शिक्षिका हैं। वे अपने कर्तव्यनिष्ठ व्यवहार, सरल स्वभाव और अनुशासित कार्यशैली के लिए जाने जाते थे। उनका असमय निधन पुलिस विभाग के लिए एक अपूरणीय क्षति माना जा रहा है, जिससे हर कोई स्तब्ध और दुखी है।

Previous articleChhattisgarh Congress : कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर विवाद सतह पर, सूरजपुर में उठी नवनियुक्त अध्यक्षों को बदलने की मांग
Next articleGaytri Pariwar : युगचेतना के महापर्व में सूरजपुर की सक्रिय सहभागिता, शांतिकुंज पहुंचा गायत्री परिवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here